IPL 2018: Sunrisers Hyderabad Post 172/9 In 20 Overs Vs KKR, Innings Highlight | वनइंडिया हिंदी

2018-05-19 119

Sunrisers Hyderabad Post 172/9 In 20 Overs Against Kolkata Knight Riders . In this match, Hyderabad decided to bat first after winning the toss. Sunrisers Hyderabad scored 172 for 8 wickets in 20 overs and set a target of 173 against Kolkata. Kolkata bowlers did well job.

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 173 रन बनाने का लक्ष्य दिया | आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और कोलकाता के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा।